16 जनवरी से बजनें लगेगा शहनाइयां, जानें शुभ मुहूर्त के बारीक जानकारी

वर्ष 2024 में वैवाहिक लग्न की स्थिति क्या है। किस दिन के किस नक्षत्र में, किस माह के, किस तारीख को शुभ लग्न है। इन सभी की जानकारी आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगा।


सनातनी पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष में कुछ ऐसी शुभ तिथियां होती है। वैसे दिन मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे विवाह योग्य तिथियों को अबूझ मुहूर्त कहते हैं। इस वर्ष अबूझ मुहूर्त इस प्रकार है। बैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया जिसे हम अक्षय तृतीया कहते हैं। उसी प्रकार कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि जिसे हम देव उठनी एकादशी कहते हैं। 

माध शुक्ल पंचमी तिथि अर्थात जिसे हम बसंत पंचमी कहते हैं। आषाढ़ शुक्ल नवमी अर्थात भड़ली नवमी, भटली नवमी, अशरा शुक्ल पक्ष नवमी और कन्दर्प नवमी के नाम से भी जाना जाता है। भड़ली नवमी को बगैर मुहूर्त के विवाह संपन्न होते हैं।


ज्योतिषाचार्य जीतेन्द्र जी का कहना है कि शादियों के समय लग्न और मुहूर्त देखते समय गुरु और शुक्र ग्रह की अच्छी स्थिति में होना बहुत ही जरूरी होता है। इन दिनों में से एक भी ग्रह खराब होने या अस्त होने की स्थिति में, हमलोग उस तिथि में विवाह करने का शुभ मुहूर्त नहीं मानते हैं।


ज्योतिषाचार्य के अनुसार वर्ष 2024 में 14 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक खरमास रहने के कारण शुभ कार्य सहित वैवाहिक मुहूर्त बंद रहेगा।


23 अप्रैल 2024 से लेकर 30 जून के बीच शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण वैवाहिक कार्य पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा 15 मार्च से लेकर 16 अप्रैल तक खरमास रहेगा। इस बीच मीन राशि की संक्रांति रहेगा। शादी-विवाह सहित अन्य शुभ कार्य बंद रहेगा।


देवशयनी एकादशी आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष, 17 जुलाई 2024 दिन बुधवार को है। इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु क्षीरसागर में विश्राम करने चले जाते हैं और 04 माह तक घोर निद्रा में रहते हैं। इस दौरान शुभ कार्य और वैवाहिक कार्यक्रम पूरी तरह से बंद रहते हैं।


इसके बाद 12 नवंबर 2024 कार्तिक माह शुक्ल पक्ष, दिन मंगलवार को देव उठनी एकादशी है। इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु जगते हैं। एक बार फिर से शुभ कार्य और वैवाहिक कार्यक्रम आरंभ हो जाता है।


वर्ष 2023 की अपेक्षा वर्ष 2024 में 04 दिनों तक वैवाहिक मुहूर्त कम रहेंगे। खास बात ऐसा है कि जो घरवालें गर्मी के मौसम में विवाह करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें यह सुनहरा मौका नहीं मिलेगा। कारण मई और जून माह में एक भी दिन वैवाहिक मुहूर्त नहीं है। इसकी खास वजह इन दोनों महिनो में शुक्र ग्रह का अस्त रहना है। शुक्र ग्रह के उदित होने के बाद जुलाई में ही वैवाहिक कार्यक्रम शुरू होगा।


ऐसी स्थिति वर्ष 2000 में भी बनी थी। उस समय भी मई और जून माह में कोई वैवाहिक मुहूर्त नहीं था। वर्ष 2023 में 81 दिन वैवाहिक मुहूर्त थे। इस वर्ष 2024 में 77 दिन वैवाहिक मुहूर्त है। शादियों का सबसे ज़्यादा वैवाहिक मुहूर्त फरवरी माह में 20 दिन रहेगा। 


 गुरु को शुभ और फलदायी ग्रह माना गया है। गुरु राशि धनु और मीन राशि के स्वामी ग्रह हैं। वैवाहिक कार्य में गुरु ग्रह को उदय होना आवश्यक माना जाता है। 

हमारे षोडश संस्कारों अर्थात 16 संस्कारों में वैवाहिक कार्य को बहुत ज्यादा महत्त्व दिया गया है। इसे भी एक तरह का संस्कार माना गया है। 


विवाह के दिन व लग्न निश्चित करते समय वर एवं वधु की जन्म कुंडली में सूर्य, चंद्र व गुरु की गोचर स्थिति का ध्यान रखना जरूरी है। जिसे हम त्रिबल शुद्धि भी कहते हैं। 


वैवाहिक कार्यक्रमों की सूची


16. जनवरी, दिन मंगलवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि को शाम 08 बजकर 01 मिनट से लेकर 17 जनवरी की सुबह 07 बजकर 15 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


17. जनवरी दिन बुधवार, पौष माह शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को सुबह 07 बजकर 15 से रात 09 बजकर 50 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


20. जनवरी, दिन शनिवार, पौष माह, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि को देर रात 03 बजकर 09 मिनट से 21 जनवरी की सुबह 07 बजकर 14 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


21. जनवरी, दिन रविवार, पौष माह, शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को सुबह 07 बजकर 14 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 23 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


22. जनवरी दिन सोमवार पौष माह, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि को सुबह 07 बजकर 14 मिनट से 23 जनवरी की शाम 04 बजकर 58 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


27. जनवरी, दिन शनिवार माघ माह, कृष्ण पक्ष द्वितीय तिथि को शाम 07 बजकर 44 मिनट से 28 जनवरी की सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


28. जनवरी, दिन रविवार, माघ माह, कृष्ण पक्ष तृतीय तिथि को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से दोपहर 03 बजकर 53 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


30. जनवरी, दिन मंगलवार, माघ माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को सुबह 10 बजकर 43 मिनट से 31 जनवरी की सुबह 07 बजकर 10 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


31. जनवरी, दिन बुधवार, माघ माह, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि को सुबह 07 बजकर 10 मिनट से 01 फरवरी की रात 01 बजकर 08 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा। 


फरवरी 2024 विवाह मुहूर्त


04. फरवरी, दिन रविवार, माघ माह, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि को सुबह 07 बजकर  21 मिनट से 05 फरवरी की सुबह 05 बजकर 44 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


06. फरवरी, दिन मंगलवार, माघ माह कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि को दोपहर 01 बजकर 18 मिनट से लेकर 07 फरवरी की सुबह 06 बजकर 27 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


07. फरवरी, दिन बुधवार माघ माह कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि को सुबह 04 बजकर 37 मिनट से 08 फरवरी की सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


08. फरवरी, दिन गुरुवार, माघ माह कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि को सुबह 07 बजकर 05 मिनट से सुबह 11 बजकर 17 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


12. फरवरी, दिन सोमवार माघ माह शुक्ल पक्ष, तृतीय तिथि को  दोपहर 02 बजकर 56 मिनट से 13 फरवरी की सुबह 07 बजकर 02 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


13. फरवरी, दिन मंगलवार माघ माह, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से 14 फरवरी की सुबह 05 बजकर 11 मिनट तक।


17. फरवरी, दिन शनिवार, माघ माह शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को सुबह 08 बजकर 46 मिनट से दोपहर 01 बजकर 44 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


24. फरवरी, दिन शनिवार माघ माह शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि को दोपहर 01 बजकर 35 मिनट से रात 10 बजकर 20 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


25. फरवरी, दिन रविवार, फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि को रात 01 बजकर 24 मिनट से 26 फरवरी की सुबह 06 बजकर 50 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


26. फरवरी, दिन सोमवार फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि को सुबह 06 बजकर 50 मिनट से दोपहर 03 बजकर 27 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


29. फरवरी, दिन गुरुवार, फाल्गुन मास, शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को सुबह 10 बजकर 22 मिनट से 01 मार्च की सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


मार्च 2024 विवाह मुहूर्त


01. मार्च, दिन शुक्रवार, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि को 06 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


02. मार्च, दिन शनिवार, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि को रात 08 बजकर 24 मिनट से 03 मार्च की सुबह 06 बजकर 44 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


03. मार्च, दिन रविवार, कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि को सुबह 06 बजकर 44 मिनट से दोपहर 05 बजकर 44 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


04. मार्च, दिन सोमवार फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को रात 10 बजकर 16 मिनट से 05 मार्च की सुबह 06 बजकर 42 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


05. मार्च, दिन मंगलवार, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष नवमी तिथि को सुबह 06 बजकर 42 मिनट से दोपहर 02 बजकर 09 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


06. मार्च, दिन बुधवार फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि को दोपहर 02 बजकर 52 मिनट से 07 मार्च की सुबह 06 बजकर 40 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


07. मार्च, दिन गुरुवार फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि को सुबह 06 बजकर 40 मिनट से सुबह 08 बजकर 24 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


10. मार्च, दिन रविवार, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि को दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 11 मार्च की सुबह 06 बजकर 35 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


11. मार्च, दिन सोमवार फाल्गुन मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि को सुबह 06 बजकर 35 मिनट से 12 मार्च की सुबह 06 बजकर 34 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


12. मार्च, दिन मंगलवार फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि को सुबह 06 बजकर 34 मिनट दोपहर 03 बजकर 08 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


अप्रैल 2024 विवाह मुहूर्त


18. अप्रैल, दिन गुरुवार, चैत्र मास शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि को देर रात 12 बजकर 44 मिनट से 19 अप्रैल की सुबह 05 बजकर 51 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


19. अप्रैल, दिन शुक्रवार, चैत्र मास शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि को सुबह 05 बजकर 51 मिनट से सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


20. अप्रैल, दिन शनिवार, चैत्र मास शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि को दोपहर 02 बजकर 04 मिनट से 21 अप्रैल की मध्य रात्रि 02 बजकर 48 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


21. अप्रैल, दिन रविवार, चैत्र मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि को देर रात 03 बजकर 45 मिनट से 22 अप्रैल की सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


22. अप्रैल, दिन सोमवार, चैत्र मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि को सुबह 05 बजकर 48 मिनट से रात 08 बजे तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


मई और जून 2024 विवाह मुहूर्त नहीं है। कारण शुक्र अस्त होने के कारण मई और जून में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे।


जुलाई 2024 विवाह मुहूर्त


09. जुलाई, दिन मंगलवार, आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि को दोपहर 02 बजकर 28 मिनट से शाम 06 बजकर 56 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


11. जुलाई, दिन गुरुवार, आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को दोपहर 01 बजकर 04 मिनट से 12 जुलाई की शाम 04 बजकर 09 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


12. जुलाई, दिन शुक्रवार, आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को सुबह 05 बजकर 15 मिनट से 13 जुलाई की सुबह 05 बजकर 32 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


13. जुलाई, दिन शनिवार, आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि को सुबह 05 बजकर 32 मिनट से दोपहर 03 बजकर 05 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


14. जुलाई, दिन रविवार, आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि रात 10 बजकर 06 मिनट से 15 जुलाई की सुबह 05 बजकर 33 मिनट तक।


15. जुलाई, दिन सोमवार, आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि को सुबह 05 बजकर 33 मिनट से 16 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजकर 30 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2024 विवाह मुहूर्त 2024 नहीं है।


17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। ऐसे में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाएंगे और चातुर्मास आरंभ हो जाएगा, जो 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ समाप्त होगी। ऐसे में 17 जुलाई से लेकर 11 नवंबर 2024 तक किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं होंगे।



12. नवंबर, दिन मंगलवार, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को शाम 04 बजकर 04 मिनट से शाम 07 बजकर 10 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


13. नवंबर, दिन बुधवार, कार्तिक मास शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से रात 09 बजकर 48 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


16. नवंबर, दिन शनिवार, मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि को रात 11 बजकर 48 मिनट से 17 नवंबर की सुबह 06 बजकर 45 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


17. नवंबर, दिन रविवार मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष, द्वितीय तिथि को सुबह 06 बजकर 45 मिनट से 18 नवंबर की सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


18. नवंबर, दिन सोमवार मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष तृतीय तिथि को सुबह 06 बजकर 46 मिनट से सुबह 07 बजकर 56 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


22. नवंबर, दिन शुक्रवार, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि को रात 11 बजकर 44 मिनट से 23 नवंबर की सुबह 06 बजकर 50 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


23. नवंबर, दिन शनिवार, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि को सुबह 06 बजकर 50 मिनट से रात 11 बजकर 42 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


25. नवंबर, दिन सोमवार, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि को देर रात 01 बजकर 01 मिनट से 26 नवंबर की सुबह 06 बजकर 53 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


26. नवंबर, दिन मंगलवार,मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि को सुबह 06 बजकर 53 मिनट से 27 नवंबर की सुबह 04 बजकर 35 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


28. नवंबर, दिन गुरुवार, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि को सुबह 07 बजकर 36 मिनट से 26 नवंबर की सुबह 06 बजकर 55 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


29. नवंबर दिन शुक्रवार, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि को सुबह 06 बजकर 55 मिनट से सुबह 08 बजकर 39 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


दिसंबर 2024 विवाह मुहूर्त


04. दिसंबर, दिन बुधवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, तृतीय तिथि को शाम 05 बजकर 15 मिनट से 5 दिसंबर की मध्यरात्रि 01 बजकर 02 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


05. दिसंबर, दिन गुरुवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि को देर रात 12 बजकर 49 मिनट से शाम 05 बजकर 26 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


09. दिसंबर, दिन सोमवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट से 10 दिसंबर की मध्यरात्रि 01 बजकर 06 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


10. दिसंबर, दिन मंगलवार, मार्गशीर्ष मास, दशमी तिथि को रात 10 बजकर 03 मिनट से 11 दिसंबर की सुबह 06 बजकर 13 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


14. दिसंबर, दिन शनिवार, मार्गशीर्ष मास, चतुर्दशी तिथि को सुबह 07 बजकर 06 मिनट से शाम 04 बजकर 58 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


15. दिसंबर, दिन रविवार, मार्गशीर्ष मास, पूर्णिमा तिथि को देर रात 03 बजकर 42 मिनट से सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक वैवाहिक मुहूर्त रहेगा।


डिस्क्लेमर

यह लेख शादी विवाह और शुभ मुहूर्त के जानकारी हेतु लिए लिखा गया है। हमारे सनातनी परंपरा के अनुसार लड़के और लड़कियों की शादियां शुभ मुहूर्त देखकर किया जाता है। इस लेख में तिथियों और शुभ मुहूर्त का गणना पंचांग से किया गया है। हमने भरपूर कोशिश की है कि सभी तिथियां पंचांग से सटीक बैठता हो। अगर इसमें कुछ गलती हो गया हो तो क्षमा कीजिएगा। हमने भरपूर प्रयास किया है कि आपको सच्चाई से रूबरू कराऊं। वैसे हमने इंटरनेट से भी सहयोग लिया है। हमने बेहद गंभीरता से कोशिश की है कि अधिक से अधिक जानकारी आपके साथ साझा कर सके। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने