सावन मास के दौरान पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को नीचे दिए गए टोट के आजमाएं। ये टोट आपके जीवन को प्रभावशाली ढंग से बदल देते हैं।
तंत्र-मंत्र के देवता भगवान शिव को माना जाता हैं। श्रावण का महीना भगवान भोले शिव को सबसे अधिक प्रिय मास है।
सनातन पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के बाद श्रावण माह लगता है। श्रावण और भाद्रपद दोनों 'वर्षा ऋतु' का महीना कहलाता हैं। वर्षा ऋतु नया जीवन लेकर आती है। चहुंओर हरियाली ही हरियाली दिखाई पड़ता है।
अगर आप का कोई काम रुका हुआ, तो ये टोटका आजमाएं।
निकट के शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध की धार चढ़ाएं। दूध के धारा चढ़ाते वक्त मन ही मन ऊँ नम: शिवाय का जप करते हुए जिस कार्य के लिए आप जाप रहे हैं, उसे पूर्ण करने की प्रार्थना करें। ध्यान रहे कि दूध की धार तब तक टूटनी नहीं चाहिए जब तक कि प्रार्थना पूर्ण न हो जाए।
अंत में चंदन से शिवलिंग का पूजन कर सफेद रंग के प्रसाद के साथ पांच किशमिश, पांच पताशे व लौंग का जोड़ा चढ़ाएं। फिर हाथ जोड़कर घर आ जाए। आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
समान काम समान पैसे के लिए टोटका
सभी लोगों की आय एक जैसी नहीं होती। किसी की इन्कम अधिक होती है और किसी की कम। कई बार ऐसा भी होता है कि समान रूप से काम करने से बाद भी योग्य व्यक्ति को कम वेतन मिलता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी आमदनी में वृद्धि हो तो नीचे लिखे टोटकों से आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है।
कहीं से बांस का जड़ लेकर लेकर आए। उस जड़ (बांदा) को घर के भीतर छत में 9 दिन तक लटकाकर दसवें दिन मिट्टी के बर्तन में बंद करके रखने से भाग्य में वृद्धि होगी और आमदनी बढऩे लगेगी। इसके अलावा आपके सभी काम बनने लगेंगे। सफलता आपके कदम चूमेगी।
धन की अर्जित के लिए करें सरल उपाय
लक्ष्मी पूजा करते समय लक्ष्मीजी के सामने फूल रखें। अगरबत्ती बाएं तरफ जलाएं। भोग दक्षिण दिशा की मुख करके तथा दीप हमेशा बाईं ओर रखें। इससे भी धन का आगमन होने लगेगा।
घर के पूजा स्थल में हमेशा एक जटा वाला नारियल अवश्य रखें। नारियल को लक्ष्मी का ही स्वरूप माना गया है। इससे भी धन संंबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए
जिन लोगों की कुंड़ली में कालसर्प दोष होता है उन्हें जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सफलता मिलने में भी देरी होती है। यदि आप भी कालसर्प दोष से पीडि़त हैं तो नीचे लिखे यह उपाय करें।
सावन मास की अमावस्या को शाम के समय 1 किलो कच्चे कोयले व 3 नारियल ले जाकर बहते पानी में विसर्जित कर दें। सबसे पहले एक-एक नारियल डालें फिर एक साथ सभी कोयले डाल दें। उसके बाद अपने घर आ जाएं। घर आने के बाद 1 माला महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। यह टोटका लगातार तीन अमावस्या तक करें। ध्यान रहे यह टोटका करते समय कोई न टोके और लगातार करें।
इस प्रकार के टोटके करने से कालसर्प दोष का प्रभाव काफी कम हो जाएगा और आपको जीवन में सफलता मिलना शुरू हो जाएगा।
घर में भरा रहेगा हमेशा भंडार, जानें कैसे
श्रावण मास में गरीबों और असहाय लोगों के बीच भोजन का वितरण करें। गरीबों को भोजन कराने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी साथ ही पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।
घर में शांति रहेगा करें ये उपाय
श्रावण मास में शुद्ध जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जप करें। जल की धारा टूटना नहीं चाहिए। ऐसा करने से मन और घर को शांति मिलेगी।
संतान प्राप्ति के लिए ये उपाय करें
श्रावण मास के दौरान आटे से 11 शिवलिंग बनाएं और प्रत्येक दिन 11 बार इनका जलाभिषेक करें। इस तरह के उपाय करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।