वर्ष 2021 के जनवरी माह में एकमात्र 18 जनवरी को ही वैैैवाहिक लग्न है। जबकि 74 दिन लग्न है सालों भर।
14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन जब सूर्य मकर राशि में दक्षिणायन से उत्तरायण दिशा में जाने के बाद शुभ कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इसी कड़ी में 18 जनवरी को एकमात्र विवाह का लग्न है। जिसके बाद फरवरी से शुरू हो जाएगा लग्नों का बौछार।
आइए जानते हैं 18 जनवरी को वैवाहिक लग्न के दौरान कौन सा समय शुभ और कौन सा समय अशुभ होगा। शादी के दौरान शुभ और अशुभ मुहूर्त देखना बहुत ही जरूरी होता है। शुभ मुहूर्त में सिंदूरदान के साथ विवाह के अन्य विधि को करने से शादी का बंधन अटूट रहता है और पति का उम्र दीर्घायु होता है।
18 जनवरी है भगवान भोलेनाथ का दिन
2021 वर्ष में पहला वैवाहिक लग्न 18 जनवरी दिन सोमवार को पड़ा है। यह दिन भगवान भोलेनाथ का है और उसी दिन स्कंद षष्ठी व्रत भी है।
सोमवार को पौष मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र, शिशिर ऋतु और भगवान भास्कर उत्तरायण दिशा में स्थित है। इस दिन सूर्य मकर राशि में और चंद्रमा मीन राशि में स्थित है।
अभिजीत मुहूर्त दिन के 12:00 बज के 11 मिनट से लेकर 12:00 बज के 53 मिनट तक रहेगा।
जाने दिन का शुभ मुहूर्त
18 जनवरी दिन सोमवार को सुबह 6:00 बजे से है अमृत मुहूर्त का संजोग हो रहा है। अमृत योग सुबह 6:00 बजे से लेकर 7:30 बजे तक रहेगा। उसी प्रकार शुभ मुहूर्त सुबह 9:00 बजे से लेकर दिन के 10:30 बजे तक चर मुहूर्त दोपहर 1:30 से लेकर 3:00 बजे तक और लाभ मुहूर्त 3:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक रहेगा। दिन में एक बार फिर से अमृत योग का संजोग मिल रहा है। संध्या 4:30 से लेकर शाम 6:00 बजे तक अमृत योग रहेगा। इस दौरान वैवाहिक कार्यक्रम करना हितकर रहेगा और शास्त्र सम्मत रहेगा।
दिन में भूलकर भी ना करें इस समय शुभ कार्य
दिन में कुछ समय ऐसा भी है जब खराब मुहूर्त चल रहा होता है। इस दौरान किसी प्रकार का वैवाहिक कार्यक्रम करना ठीक नहीं होगा। सुबह 7:30 से लेकर 9:00 बजे तक काल मुहूर्त रहेगा इस दौरान किसी प्रकार का वैवाहिक कार्यक्रम नहीं करना चाहिए। उसी रोग मुहूर्त सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक और उद्धेग मुहूर्त दोपहर के 12:00 बजे से लेकर दिन के 1:30 बजे तक रहेगा। जातकों को चाहिए कि इस दौरान किसी प्रकार का वैवाहिक कार्यक्रम ना करें।
रात का शुभ मुहूर्त
रात के समय में शुभ मुहूर्त शाम 6:00 बजे से ही शुरू हो जायेगा। शाम 6:00 बजे से लेकर रात 7:30 बजे तक चर मुहूर्त रहेगा। उसी प्रकार 10:30 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक लाभ मुहूर्त रहेगा। शुभ मुहूर्त रात के 1:30 बजे से लेकर 3:00 बजे तक और 3:00 बजे से लेकर सुबह 4:30 बजे तक अमृत मुहूर्त रहेगा। 4:30 बजे से एक बार फिर से चर मुहूर्त है आगमन हो रहा है, जो सुबह 6:00 बजे तक रहेगा। यह समय शादी विवाह के लिए शुभ और हितकर रहेगा।
रात का अशुभ मुहूर्त
शाम 7:30 बजे से 9:00 बजे तक रोग मुहूर्त रहेगा। इस दौरान किसी प्रकार का वैवाहिक और धार्मिक कार्यक्रम नहीं करना चाहिए। उसी तरह रात 9:00 बजे से देखें 10:30 बजे तक काल मुहूर्त और रात 12:00 बजे से लेकर रात के 1:30 बजे तक उद्धेग मुहूर्त रहेगा। इस दौरान वैवाहिक कार्यक्रम करना शास्त्र सम्मत नहीं होगा। लोग मुहूर्त का समय ध्यान देकर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करेंगे तो वर वधू के जीवन में मंगल ही मंगल रहेगा।
जानें साल 2021 के किस माह में कितना है वैवाहिक लग्न
वर्ष 2021 में शादी की धूम रहेगी। इस वर्ष 74 दिन वैवाहिक लग्न है। विस्तार से जाने किस महीने में कितने दिन है शादी का लग्न। जनवरी 2021 में मकर संक्रांति के बाद सिर्फ एक दिन 18 जनवरी को वैवाहिक लग्न है जबकि फरवरी और मार्च में नहीं बजेंगे शहनाई।
अप्रैल माह में 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 अर्थात 10 दिन नहीं बजेंगे शहनाई।
मई में 1, 2, 3, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 30 अर्थात 20 दिन।
जून में 3, 4, 5, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 अर्थात 16 दिन शादी का लग्न है।
जुलाई में 1, 2, 6, 7, 12, 13, 14, 15 और 16 अर्थात 9 दिन है वैवाहिक लग्न। इसके बाद अगस्त, सितंबर और अक्टूबर को नहीं हैैं वैवाहिक लग्न।
नवंबर माह में 15, 16, 19, 20, 21, 26, 27, 28, 29 और 30 अर्थात 10 दिन।
दिसंबर में 1, 2, 5, 6, 7, 11, 12 और 13 अर्थात 10 दिन शादी का लग्न है।