कोरोना की लहर नहीं दिखी गांव में

कोरोनावायरस की मार से जहां देश बेहाल है चारों ओर हाहाकार मची हुई है दिल्ली हो या मुंबई पूना हो या साउथ हर जगह करोना की तांडव देशवासियों को सुनाई और दिखाई दे रहे हैं। लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं वहीं दूसरी ओर गांव में डर नाम का चीज नहीं है।
गांव का दृश्य
गांव में कोरोना को लेकर कोई डर नहीं है लोग आम दिनों की जगह अपना काम कर रहे हैं ना सामाजिक दूरी और ना ही मार्क्स लगाकर चल रहे हैं।ऐसा लगता है कि कोलैबोरेशन सिर्फ शहरों की बीमारी है। चौपाल गुलजार है।देर रात तक बैठकी चलतीं है।आम दिनों की तरह ही गांव का माहौल है।न डर और न ही भय।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने